हमारी कुंडली ग्रह परेशानियों और सम्बन्ध विच्छेद का कारण बनती है इसका स्वास्थय पर भी नकारात्मक पड़ता है आइए आज जानते है शुक्र ग्रह के प्रभाव में होने से जातक को किन परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं | इसके ऐसे कौन से उपाय है जिनसे ग्रह दशा को ठीक किया जा सकता है आइए जानते हैं-
शुक्र के कमजोर होने से परेशानियां
शास्त्रों के अनुसार जिन जातको का शुक्र कमजोर होता है वो ऐश्वर्य के स्वामी रहते हुए भी जीवन में सुख, सुविधाओं का फायदा नहीं उठा पाते हैं |
जिनकी कुंडली में शुक्र का दोष होता है उन्हें प्रेम होता तो है लेकिन अपने संबधों में लोगों को कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ती हैं |
शुक्र दोष से पीड़ित जातक भले ही दिखने में अच्छा लगता हो, लेकिन उसकी पर्सनालिटी-खूबसूरती लोगों को आकर्षित करने में सक्षम-सफल नहीं होती हैं |
जिन जातको का शुक्र की महादशा लगी होती है उनके पास पैसा कभी भी नहीं रुकता है ऐसे लोगों के हाथ से पैसा पानी तरह खर्च होता हैं |
नीच शुक्र के लक्षण
जिन लोगों का शुक्र नीच का होता है वो बहुत जल्दी किसी भी चीज पर लट्टू हो जाते है खासतौर पर लड़की पर, शारीरिक संबन्धों के प्रति उनका झुकाव ज्यादा रहता हैं |
शुक्र की दशा से स्थिति खराब होने पर लोगों का चरित्र भी प्रभावित होता है ऐसे लोगों का वैवाहिक जीवन उथलपुथल भरा रहता है, शुक्र पीड़ित लोगों का बुढ़ापा काफी कष्ट भरा गुजरता हैं |
याद रखे ये बातें
शुक्र ग्रह की दशा को ठीक करने के लिए अपनी पत्नी से प्रेम करें और सच्चे दिल से उसकी इज्जत करें, इसके अलावा किसी दूसरी औरत पर बुरी नजर न डालें |
खुद की साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान दें और हमेसा अच्छे से धुले हुए और साफ कपड़े पहनें |
इन उपायों से ठीक करें शुक्र दशा
जिन महिलाओं का शुक्र ग्रह नीच का होता है उन्हें हीरा या हीरे का उपरत्न जरकन धारण करना चाहिए |
जिन मर्दो-पुरुषों का शुक्र कमजोर है उन्हें ओपल रत्न पहनना चाहिए, ऐसा करने से उन्हें सकारात्मक परिणाम मिलेंगे |
शुक्र ग्रह से परेशान जातको को हर शुक्रवार सुबह उठकर नित्यकर्म और स्नान के बाद भगवान शिव को सफेद मदार का फूल अर्पित करना चाहिए और वे हल्की खुशबू का भी इस्तेमाल भी कर सकते हैं |